देश की सेकंड टॉप सिंगर बनीं शिल्पी राज, ग्लोबल टॉप आर्टिस्ट में तीसरा मुकाम किया हासिल, बधाइयों का लगा तांता
भोजपुरी की विख्यात लोक गायिका शिल्पी राज आजकल अपने शानदार गानों की वजह से चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने एक और रिकॉर्ड क्रिएट कर दिया है। यूटयूब पर इंडिया के टॉप आर्टिस्ट रैंक में शिल्पी राज 2 नम्बर पर ट्रेंड कर रही हैं। जबकि सिंगर शिल्पी राज ग्लोबल टॉप आर्टिस्ट में तीसरी पोजीशन पर हैं। यह शिल्पी राज, उनके फैन्स, तमाम भोजपुरिया परिवार के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है क्योंकि यंग कारनामा एक भोजपुरी की लोकगायिका ने कर दिखाया है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
म्यूज़िक चार्ट में इस तरह का अद्भुत रैंक हासिल करने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने भी शिल्पी राज को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने इस के लिए अपने तमाम फैन्स, दर्शकों और चाहने वालों का दिल से आभार व्यक्त किया है और कहा है कि पूरी दुनिया के टॉप आर्टिस्ट के चार्ट में तीसरा मुकाम और भारतवर्ष में दूसरी पोजीशन हासिल करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने का एहसास है। मैं किन शब्दो मे श्रोताओं और दर्शकों का शुक्रिया अदा करूँ, मेरे पास अल्फ़ाज़ नही हैं। बस इतना कहूँगी थैंक यू वेरी मच, ऐसे ही आप लोग प्यार की बारिश करते रहे, एक दिन एक नम्बर पर भी आ जाऊंगी।”
आपको बता दें कि शिल्पी राज के भोजपुरी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते है। लोग इनके गाने को सुनकर दीवाने हुए जा रहे हैं। भोजपुरी के लोक गीतों को शिल्पी राज ने अपनी विशेष शैली में गाकर अपना यह मुकाम बनाया है।
बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा शिल्पी राज के लोक गीत अक्सर रिलिज होते हैं जो दर्शकों के दिल के तार को छू देते हैं।
सिंगर शिल्पी राज का कहना है कि यह बेशक दर्शकों का प्यार है जो मुझे यह स्थान मिला है। मैं हर गाने को बहुत डूबकर और दिल से गाती हू। मुझे खुशी है कि मेरे फैन्स और भोजपुरिया दर्शक मेरे सांग को खूब पसन्द कर रहे हैं। मैं अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा करती हूँ। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार को भी दिल से धन्यवाद कि वह अपनी प्रतिष्ठित म्यूज़िक कंपनी के द्वारा मेरे गाने खूब रिलीज करते है।”