निसंतान दंपत्तियों की कोख भरने की खुशी में एक उत्सव मनाया गया

वाराणसी। वंश फर्टिलिटी एवं टैस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर, अलईपुर में आज एक आयोजन हुआ जिसमें निःस्तान दम्पतियों द्वारा उनकी कोख भरने की खुशी में एक विशेष उत्सव आयोजन रखा गया जिसमें उन दम्पतियों ने केक काटकर कर खुशी प्रकट की। किसी को दस साल, किसी को नौ साल से बच्चे नही हो रहे थे, मगर वंश फर्टिलिटी सेण्टर में उनको माता-पिता बनने की खुशी प्राप्त हुई।
उनको माता-पिता बनने की खुशी प्राप्त हुई। उनके शब्दों में बोले तो उनको अपनी जिंदगी जीने का एक लक्ष्य मिल गया। बहुत सारे दम्पति देश के दूसरे कोने से आये बिहार, बंगाल, मेरठ, दिल्ली, उड़ीसा से आकर इस छोटे से आयोजन को सफल बनायें। इस सेण्टर में अपना घर छोड़कर और अपना काम छोड़कर आये थे। उनको लगा कि त्याग का रंग लाया।
वंश फर्टिलिटी सेन्टर में सारे अत्याधुनिक मशीने है। डॉ अनु अग्रवाल एवं डॉ कान्थी बंसल और वंश फर्टिलिटी सेण्टर के कुशल एवं अति संवेदनशील पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम सदैव तत्पर रहती है निःसंतान दम्पतियों की मदद करने के लिए। देखा जाये तो टैस्ट ट्यूब बेबी की प्रक्रिया निःसंतान दम्पतियों के लिए वरदान है।
महिलाओं के साथ पुरुषों में भी शुक्राणुओं की कमियों की समस्या बढ़ रही है। कारण है ज्यादा टेंशन, स्टै्रस, आधुनिक जीवन शैली जिसमें शारिरिक व्यायाम के समय ही नही मिलता सिगरेट, शराब, नशीला पदार्थ इत्यादी। पुरुषों के शुक्राणु नही है तो भी TESA, MESA,TESE जैसी प्रक्रियाओ द्वारा इलाज संभव है।
जिन महिलाओं की उम्र ज्यादा है एवं मासिक खतम हो गया है वो भी मातृत्व शुख प्राप्त कर सकती है। जिन महिलाओं की बच्चेदानी खराब हो चुकी है या किसी कारण वश निकल चुकी है वो ’सरोगेसी’ की प्रक्रिया द्वारा मातृत्व प्राप्त कर सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *